Reported By: Arun Soni
,Balrampur Mahamaya Mandir
बलरामपुर। Balrampur Mahamaya Mandir :पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की धूम मची हुई है और सिद्ध शक्तिपीठों में लगातार भक्तों की भीड़ में रही है। बलरामपुर जिले के राजपुर में स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में भी कुछ ऐसा ही नजारा है जहां सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। समिति के द्वारा मंदिर को विशेष साज सज्जा के साथ सजाया गया है और शाम के समय यहां भक्तों का तांता लग जाता है।
Balrampur Mahamaya Mandir : सैकड़ों की संख्या में यहां पर मनोकामना ज्योति कलश भी जलाए गए हैं। दूर-दूर से भक्त यहां माता के दर्शन एवं पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं। मां महामाया मंदिर में मांगी हुई हर मुराद भक्तों की पूरी होती है । इसलिए यहां भक्तों की विशेष आस्था है। वहीं हर साल की तरह इस साल भी यहां तसमई खीर का प्रसाद माता को चढ़ाया जा रहा है जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। सूरक्षा के मद्देनजर पुलिस की भी टीम यहां तैनात की गई है।