Publish Date - July 6, 2025 / 02:22 PM IST,
Updated On - July 6, 2025 / 02:22 PM IST
Balrampur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बलरामपुर में ज़मीन फर्जीवाड़े का मामला,
झारखंड से दबोचा गया मास्टरमाइंड,
आरोपी सुदामा श्रीवास्तव चढ़ा पुलिस के हत्थे,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले में जमीन फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे ही एक मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो जमीन फर्जीवाड़े के मामले में मुख्य सरगना था। पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है जो लगातार फरार चल रहा था।
Balrampur News: बरियों पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम सुदामा श्रीवास्तव है और यह भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर उनकी जमीन को कूट रचना दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा देता था।
Balrampur News: ऐसे कई मामले सामने आए थे और जब प्रशासन की संज्ञान में मामला आया तो तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था जिसमें दो आरोपी पहले गिरफ्तार किया जा चुके हैं तीसरा आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जमीन फर्जीवाड़ा में आरोपी "सुदामा श्रीवास्तव" कौन है?
सुदामा श्रीवास्तव एक मुख्य आरोपी है जो बलरामपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़ा के मामलों में आदिवासी ग्रामीणों को झांसा देकर उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवा देता था।
"जमीन फर्जीवाड़ा" के मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?
अब तक जमीन फर्जीवाड़ा मामले में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें सुदामा श्रीवास्तव को हाल ही में झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
"जमीन फर्जीवाड़ा" से कैसे बचें?
जमीन फर्जीवाड़ा से बचने के लिए हमेशा रजिस्ट्री से पहले जमीन के दस्तावेजों की तहसील या रजिस्ट्री कार्यालय से पुष्टि करें और कानूनी सलाह जरूर लें।
क्या बलरामपुर में "जमीन फर्जीवाड़ा" के और मामले सामने आए हैं?
जी हाँ, बलरामपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें भोले-भाले आदिवासी लोगों की जमीनें ठगी गई हैं।
क्या प्रशासन ने "जमीन फर्जीवाड़ा" पर कोई कार्रवाई की है?
हां, प्रशासन की संज्ञान में आने के बाद आरोपियों पर जमीन फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच व गिरफ्तारियां की हैं।