Heavy Rain in Korba: मूसलाधार बारिश के बाद हसदेव बराज के गेट खोले गए, नदियां उफान पर, बस्तियों में घुसा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

Heavy Rain in Korba: मूसलाधार बारिश के बाद हसदेव बराज के गेट खोले गए, नदियां उफान पर, बस्तियों में घुसा पानी, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 01:00 PM IST

Heavy Rain in Korba | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में मूसलाधार बारिश का कहर,
  • बस्तियों में घुसा पानी,
  • जनजीवन अस्त-व्यस्त,

कोरबा: Heavy Rain in Korba: जिले में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में औसत से 11 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई निचले इलाकों की बस्तियों में पानी घुस गया है।

Read More : Raisen Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, स्टेशन के पास ही पटरी से उतरी ट्रेन की बोगियां, मचा हड़कंप

Heavy Rain in Korba: बारिश की तीव्रता को देखते हुए हसदेव बराज के दो गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी के बढ़ते स्तर को नियंत्रित किया जा सके। बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे बसे क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई आवासीय क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान होने की आशंका है।

Read More : Fake Instagram ID: इंस्टा पर बनाई फर्जी ID, अश्लील मैसेज भेजकर युवती के साथ किया ये कांड, आरोपी अब सलाखों के पीछे

Heavy Rain in Korba: सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

कोरबा में "मूसलाधार बारिश" कब से हो रही है?

कोरबा जिले में मूसलाधार बारिश पिछले तीन दिनों से लगातार जारी है, जिससे जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है।

"हसदेव बराज" के गेट क्यों खोले गए?

लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से हसदेव बराज के दो गेट खोले गए हैं ताकि अतिरिक्त पानी को छोड़ा जा सके और बाढ़ का खतरा टाला जा सके।

क्या "नदी किनारे" बसे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है?

जी हाँ, हसदेव बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे बसे क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

"कोरबा बारिश" से आम जनता को क्या समस्याएं हो रही हैं?

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, यातायात बाधित हुआ है और आर्थिक नुकसान की आशंका है।

क्या "प्रशासन" की ओर से कोई राहत कार्य चल रहा है?

हाँ, जिला प्रशासन ने राहत और बचाव के लिए टीमें सक्रिय कर दी हैं और लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।