Publish Date - July 6, 2025 / 01:00 PM IST,
Updated On - July 6, 2025 / 01:00 PM IST
Heavy Rain in Korba | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कोरबा में मूसलाधार बारिश का कहर,
बस्तियों में घुसा पानी,
जनजीवन अस्त-व्यस्त,
कोरबा: Heavy Rain in Korba: जिले में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में औसत से 11 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई निचले इलाकों की बस्तियों में पानी घुस गया है।
Heavy Rain in Korba: बारिश की तीव्रता को देखते हुए हसदेव बराज के दो गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी के बढ़ते स्तर को नियंत्रित किया जा सके। बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नदी किनारे बसे क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई आवासीय क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लाखों का नुकसान होने की आशंका है।
Heavy Rain in Korba: सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।