Reported By: Arun Soni
,Balrampur Viral Video/Image Source: IBC24
बलरामपुर: Balrampur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग की टीम लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है। लेकिन जब खुद पुलिस विभाग के कर्मचारी ही इन नियमों की अवहेलना करें तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा।
पुलिस विभाग के आरक्षकों का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस के दो जवान बाइक चलाते हुए रील बनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को बाकायदा अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी बनाया और यह कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरक्षक पस्ता थाना में पदस्थ हैं।
Balrampur Viral Video: वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बाइक चलाते समय रील बनाते दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब नियमों का पालन कराने वाले ही उनका उल्लंघन करेंगे तो आम लोगों से अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है। देखना होगा कि इन पर विभागीय कार्रवाई होती है या नहीं।