CG Police Transfer Full List: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

CG Police Transfer Full List: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 05:15 PM IST

CG Police Transfer | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी,
  • एक साथ 161 पुलिसकर्मियों का तबादला,
  • SP ने 24 घंटे में जॉइनिंग के दिए आदेश,

बलरामपुर: CG Police Transfer Full List: जिले के पुलिस महकमे में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने 161 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से एक ही थाना और पुलिस चौकी में पदस्थ इन कर्मियों को अब नए स्थानों पर जिम्मेदारी निभानी होगी। इस फेरबदल में सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुरुष और महिला आरक्षक शामिल हैं।

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

CG Police Transfer Full List: एसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपनी नई पदस्थापना में जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय जिले में बेहतर कानून व्यवस्था, अनुशासन और पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकांश पुलिसकर्मी पिछले तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

CG Police Transfer Full List: बता दें की एसपी ने तबादला आदेश जारी करने के 24 घंटे के भीतर नवीन पदस्थापना पर जॉइनिंग करने के आदेश भी दिए हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों और जनशिकायतों के बाद एसपी ने यह कड़ा कदम उठाया है। तबादला सूची जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है क्योंकि एक साथ इतने बड़े स्तर पर स्थानांतरण पहले कभी नहीं हुआ था।

बलरामपुर पुलिस तबादला आदेश में कितने "पुलिसकर्मियों का तबादला" किया गया है?

इस आदेश में कुल 161 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, जिनमें सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुरुष एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।

"पुलिसकर्मियों का तबादला" किन कारणों से किया गया है?

यह तबादला लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ रहने, जनशिकायतों, और पुलिसिंग में कसावट लाने की दृष्टि से किया गया है ताकि अनुशासन और कानून व्यवस्था में सुधार हो।

क्या "तबादला आदेश" के बाद जॉइनिंग की समय सीमा तय की गई है?

हाँ, एसपी ने सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपनी नवीन पदस्थापना पर जॉइन करने के निर्देश दिए हैं।

क्या यह बलरामपुर जिले में अब तक का सबसे बड़ा "पुलिस तबादला आदेश" है?

जी हाँ, एक साथ इतने बड़े स्तर पर तबादला जिले में पहले नहीं हुआ था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

"पुलिसकर्मियों का तबादला" आदेश की जानकारी आम जनता को कैसे मिल सकती है?

यह आदेश एसपी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है और इसकी जानकारी लोकल समाचार माध्यमों एवं थाना स्तर पर नोटिस बोर्ड में चस्पा की जाती है।