Chhattisgarh Police Suspend: 15 दिन में दो TI समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप

15 दिन में दो TI समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप...Chhattisgarh Police Suspend

Chhattisgarh Police Suspend: 15 दिन में दो TI समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप

Chhattisgarh Police Suspend | Image Source | IBC24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: July 2, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: July 2, 2025 6:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिना सूचना बंगाल पहुंचे TI और आरक्षक सस्पेंड,
  • SP की बड़ी कार्रवाई,
  • 15 दिन में दो TI समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड,

बलरामपुर: Chhattisgarh Police Suspend: जिले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने कुसमी टीआई ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने राजपुर थानेदार को निलंबित किया था। पिछले 15 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक ने दो थानेदार समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है।

Read More : Alwar Conversion Case: नाबालिग से जबरन शादी, कलमा पढ़वाकर बदला धर्म, दो बार बेची गई लड़की ने भागकर बचाई जान

Chhattisgarh Police Suspend: कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव और दो प्रधान आरक्षक विष्णु कांत मिश्रा और प्रांजल कश्यप वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए ही पश्चिम बंगाल चले गए थे। सूत्रों के अनुसार इन पुलिस कर्मियों ने पश्चिम बंगाल में भी बवाल काटा था और इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 ⁠

Read More : Indore Teacher Scandal: सरकारी स्कूल में शिक्षक की काली करतूत, चौथी की छात्राओं से करता था अश्लील हरकत, अब PMO ने लिया संज्ञान

Chhattisgarh Police Suspend: पुलिस अधीक्षक के तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई है और इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इससे लगभग 15 दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक ने काम में लापरवाही बरतने पर राजपूताना प्रभारी को निलंबित किया था इसके अलावा छह अन्य पुलिस कर्मियों पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई थी। कुल मिलाकर 15 दिनों के भीतर बलरामपुर जिले में दो थानों के टीआई और कुल आठ अन्य पुलिसकर्मी को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।