Alwar Conversion Case: नाबालिग से जबरन शादी, कलमा पढ़वाकर बदला धर्म, दो बार बेची गई लड़की ने भागकर बचाई जान

नाबालिग से जबरन शादी, कलमा पढ़वाकर बदला धर्म, दो बार बेची गई लड़की ने भागकर बचाई जान..Alwar Conversion Case: Forced marriage of a minor

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 05:24 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 05:24 PM IST

Alwar Conversion Case | Image Source | Symbolic Image

HIGHLIGHTS
  • मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन का खुलासा,
  • कश्मीरी नाबालिग से दो बार विवाह,
  • कलमा पढ़वाकर बदला धर्म,

अलवर/ रंजन दवे: Alwar Conversion Case:  राजस्थान के अलवर में एक कश्मीरी युवती के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों को सूचना मिली कि एक लड़की अपनाघर शालीमार के पास लावारिस हालत में घूम रही है। जानकारी मिलते ही संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और सदर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को थाने लाकर सुरक्षा में लिया और पूछताछ शुरू की।

Read More : सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

Alwar Conversion Case:  प्रारंभिक जानकारी में युवती ने बताया कि वह मूल रूप से कश्मीर की निवासी है और उसे करीब तीन वर्ष पूर्व एक ट्रक में बैठाकर राजस्थान के अलवर लाया गया था जहाँ उसकी जबरन शादी कर दी गई। शादी के बाद एक बच्ची भी हुई। इसके बाद उसे तिजारा के शेखपुर इलाके में एक गूंगे व्यक्ति को बेच दिया गया जहाँ उससे जबरन कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। युवती का आरोप है कि उसे अब तक दो बार अलग-अलग लोगों को बेचा गया और वह बड़ी मुश्किल से वहाँ से भागकर अलवर पहुँची है।

Read More : मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह

Alwar Conversion Case:  विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र छाबड़ा और शहर मंत्री प्रेम गुप्ता ने बताया कि युवती मानसिक रूप से डरी-सहमी हुई थी और प्रारंभिक बातचीत में उसने जो जानकारी दी वह चौंकाने वाली है। फिलहाल पुलिस ने युवती को संरक्षण में रखा है। पुलिस मानव तस्करी, जबरन विवाह और धर्म परिवर्तन के संभावित पहलुओं की जाँच कर रही है। बालिका का मेडिकल भी करवाया जा रहा है।

"अलवर धर्म परिवर्तन मामला" क्या है?

अलवर में एक कश्मीरी युवती ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन शादी करवाकर दो बार बेचा गया और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया।

"अलवर धर्म परिवर्तन मामला" में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इसमें मानव तस्कर, विवाह करवाने वाले दलाल, और जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस जांच कर रही है।

क्या "अलवर धर्म परिवर्तन मामला" में युवती को सुरक्षित रखा गया है?

हाँ, फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को संरक्षण में ले लिया है और उसका मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है।

"अलवर धर्म परिवर्तन मामला" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं, मामले में मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन की धाराओं में जांच शुरू कर दी गई है।

"अलवर धर्म परिवर्तन मामला" की सूचना किसने दी?

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को युवती की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।