Controversy over ancestral well
अरूण सोनी, बलरामपुर:
बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडरी के भादेपतरा में एक युवक ने कुएं में पानी भरने की बात को लेकर अपने ही चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।
मृतक का नाम हरिवंश खरवार बताया जा रहा है आरोपी का नाम ओमप्रकाश है। दोनों के पिता सगे भाई है। आरोपी और मृतक के बीच पुश्तैनी कुआं को लेकर लगातार विवाद होता रहता था। मृतक जब भी कुएं से पानी भरता तो आरोपी को यह पसंद नहीं था वह लगातार इस बात का विरोध करता रहता था।
आज भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने शराब के नशे में धुत्त होकर खेत में काम कर रहे अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। वही सूचना मिलने के बाद रघुनाथ नगर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।