Mother beat her son to death with a stick
Mother beat her son to death with a stick: बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिविल दाग में एक महिला ने शराब के नशे में अपने ही बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दिया। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।
घटना 9 मार्च की रात की है। आरोपी महिला रतनी का बेटा सुंदर साय शराब पीने का आदी था। उसकी मां भी शराब पीती थी घर में मां और बेटे दोनों ही रहते थे ऐसे में घटना के दिन मृतक सुंदर साय ने राशन बेचकर शराब पी लिया था। इसी बात को लेकर दोनों मां-बेटे के बीच जमकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ही महिला रतनी ने अपने बेटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया और उसकी लाश को घर में ही छिपा दिया। दूसरे दिन जब पुलिस की टीम को पता चला तो पुलिस की टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों के सामने घर की जब तलाशी ली तो मृतक के डेड बॉडी कमरे में पड़ी हुई थी।
पुलिस ने तत्काल शव को पीएम के लिए भेज दिया है और महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। महिला के पति की भी मौत हो चुकी थी और उसका एक ही सहारा उसका बेटा ही था। ऐसे में शराब के कारण दोनों के बीच हुए विवाद में एक मां के हाथों ही उसके बेटे का खून हो गया। अब मां बाकी की जिंदगी जेल में काटने के लिए सलाखों के पीछे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें