Balrampur News: 2 साल से शिकायत कर रहे स्टूडेंट्स की अब तक नहीं हुई सुनवाई, मार्कशीट घोटाले की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

Balrampur News: 2 साल से शिकायत कर रहे स्टूडेंट्स की अब तक नहीं हुई सुनवाई, मार्कशीट घोटाले की शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 04:48 PM IST

Marksheet Scam:

अरूण सोनी, बलरामपुर:

Marksheet Scam: बलरामपुर जिले के भेलवाडीह में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं लगभग 5 किमी का पैदल सफर तय कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से कलेक्टर और जिला प्रशासन को अवगत कराया 10वीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के मार्कशीट में ही बड़ा घोटाला कर दिया गया है। लगभग 2 साल पहले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जब 10वीं की परीक्षा हुई थी तब जो रिजल्ट आया था उसमें ही घोटाला है। जितने भी स्टूडेंट्स हैं उनके मार्कशीट को ही गलत कर दिया गया है। मार्कशीट में न तो स्टूडेंट्स की फ़ोटो छपी है और बारकोड को स्कैन करने पर वह फेल्ड हो जाता है। मतलब रिजल्ट को फर्जी बना दिया गया है।

Read More: Rakhi Sawant wants to Become Mother: शाहरुख खान के बच्चे की मां बनेगी राखी सावंत! बिंदास होकर बोलीं- मैं कर सकती हूं ये काम

Marksheet Scam: स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत 2 साल पहले ही की थी लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं होने पर उन्होंने यह कदम उठाया।इसके अलावा उन्हें न तो बेहतर खाना मिल रहा है और नहीं स्पोर्ट्स के सामान। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की टीम में काफी देर तक स्टूडेंट्स को समझाया तब कहीं जाकर वो माने और स्कूल वापस जाने को तैयार हुए, प्रशासन ने जल्द समस्या दूर करने की बात कही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp