Wadrafnagar News: ज़हर खाकर स्कूल पहुंची थी छात्रा, प्रेयर के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Wadrafnagar News: ज़हर खाकर स्कूल पहुंची थी छात्रा, प्रेयर के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती Wadrafnagar student poison case

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 08:19 PM IST

Wadrafnagar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ज़हर खाकर स्कूल पहुंची छात्रा,
  • हालत गंभीर,
  • जांच में जुटी पुलिस,

वाड्रफनगर: Wadrafnagar News:  वाड्रफनगर के अंतर्गत रघुनाथनगर थाना क्षेत्र स्थित जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा ने ज़हर खाकर स्कूल परिसर में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Wadrafnagar News:  स्कूल में मौजूद शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत गंभीर स्थिति को भांपते हुए छात्रा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में छात्रा द्वारा ज़हरीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई है।

Read More : बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Wadrafnagar News:  इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। अब तक छात्रा द्वारा ज़हर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, और स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Wadrafnagar News में जौराही स्कूल की छात्रा ने ज़हर क्यों खाया?

👉 अभी तक छात्रा द्वारा ज़हर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wadrafnagar News में जहर खाने वाली छात्रा की हालत कैसी है?

👉 छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

Wadrafnagar News के अनुसार घटना किस समय हुई?

👉 यह घटना स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान सुबह के समय हुई, जब छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी।

Wadrafnagar News में पुलिस ने क्या कार्रवाई शुरू की है?

👉 पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और छात्रा के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Wadrafnagar News में जिस स्कूल की बात हो रही है, वह कहाँ स्थित है?

👉 यह स्कूल छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में स्थित है।