अंबिकापुर: Ambikapur barbar news Hindi बाल कटवाने का सुझाव एक युवक की जान ले लिया। दरअसल, अम्बिकापुर के मुक्ति पारा के रहने वाले दीपक टोप्पो बाल काटने का शौकीन था।
Barber Kills Young Man मोहल्ले के रहने वाले इमलियानुस मिंज ने दीपक टोप्पो को बाल कटवाने का सुझाव दिया और बाल काटने की बात कही, जिसको लेकर दीपक टोप्पो को इतने बुरा लग गया कि दीपक ने इमलियानुस मिंज की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
इतने मामूली बात पर हत्या को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, दीपक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।