Jagdalpur News: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आदिवासी बहुल में जश्न का माहौल, डबल इंजन की सरकार से विकास को मिलेगी गति
Jagdalpur News: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आदिवासी बहुल में जश्न का माहौल, डबल इंजन की सरकार से विकास को मिलेगी गति
Jagdalpur News
नरेश मिश्रा, जगदलपुर।
Jagdalpur News: प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा होने के साथ ही बस्तर के आदिवासी बहुल क्षेत्र में जश्न का माहौल है। आदिवासी समाज के विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया हैं और इसको लेकर बस्तर के आदिवासियों में खासा उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग जिला मुख्यालयों में इसको लेकर जश्न भी मनाया जा रहा है।
Jagdalpur News: पार्टी के नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ को इस बार डबल इंजन की सरकार मिली है। इसका सीधा फायदा राज्य के विकास को गति देने में मिलेगा। आदिवासी क्षेत्रों में विकास से जुड़े जिन मुद्दों को लेकर परेशानी है और स्थानीय जनता के मांग के अनुरूप काम करने में भी जनता को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नई सरकार के गठन का जश्न पटाखे और ढोलबाजों के साथ मनाया।

Facebook



