Publish Date - February 11, 2025 / 10:33 AM IST,
Updated On - February 11, 2025 / 10:33 AM IST
Jagdalpur Nagar Nigam Election: IBC24
HIGHLIGHTS
मतदान के दौरान ईवीएम खराब
करीब 7 मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें
कई मतदान केंद्रों पर घंटों तक मतदाता धूप में इंतजार करते रहे
जगदलपुर : Jagdalpur Nagar Nigam Election : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में आज शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। रायपुर नगर निगम के लिए सबसे ज्यादा 16 मेयर प्रत्याशी और पार्षद पदों के लिए 306 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर निगम चुनाव में सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों की खराबी ने मतदाताओं को मुश्किल में डाल दिया।
Jagdalpur Nagar Nigam Election : लगातार कई वार्डों के बूथों से मशीनों के खराब होने की शिकायतें आती रहीं। बार-बार मशीनें खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई और मतदाताओं को घंटों धूप में इंतजार करना पड़ा।प्रशासनिक टीम ने कुछ जगहों पर ईवीएम बदली, जबकि कुछ स्थानों पर मशीनों को सुधारकर फिर से मतदान शुरू किया गया। हालांकि, इन दिक्कतों के चलते मतदाताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
"जगदलपुर नगर निगम चुनाव में ईवीएम खराब" होने से कितने मतदान केंद्र प्रभावित हुए?
करीब 7 मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं।
"मतदान के दौरान ईवीएम खराब" होने पर क्या कार्रवाई की गई?
प्रशासन ने कुछ जगहों पर ईवीएम बदली, जबकि कुछ स्थानों पर मशीनों को ठीक किया गया।
"मतदान में देरी" की वजह से मतदाताओं को कितनी देर इंतजार करना पड़ा?
कई मतदान केंद्रों पर घंटों तक मतदाता धूप में इंतजार करते रहे।
क्या मतदान प्रभावित होने से वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ा?
मतदान के अंतिम आंकड़े आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस देरी से वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ा या नहीं।
"मतदान के दौरान ईवीएम खराब" होने पर मतदाता क्या कर सकते हैं?
मतदाता को घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग की टीम ईवीएम को जल्द ठीक करने या बदलने की कोशिश करती है, और प्रभावित केंद्रों पर अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है।