Jagdalpur news: कांग्रेस की मशाल रैली में छात्रों के झुलसने पर गरमाई सियासत, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल के नेता
कांग्रेस की मशाल रैली में छात्रों के झुलसने पर गरमाई सियासत, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे राजनीतिक दल के नेता Politics heats up due to scorching of students in Congress Mashal rally
Leaders of political parties are blaming each other for the scorching of students in congress torch rally
Politics heats up due to scorching of students in Congress Mashal rally: जगदलपुर। कांग्रेस की मशाल रैली में 6 छात्रों के झुलस जाने के मामले में सियासत गर्म हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है, कि छात्रों का इस तरह की रैली में इस्तेमाल गंभीर विषय है। सवाल यह भी पैदा हो रहा है की आखिर किसकी अनुमति से इन छात्रों का इस्तेमाल रैली के लिए किया गया। 6 में से 2 छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं।
Read more: रेलवे ठेका कंपनी की लापरवाही, नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति कर रहे ऐसे काम
एक छात्र के परिजन ने IBC24 से बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने तो अपने बच्चे को छात्रावास पढ़ने के लिए भेजा था। इधर घायल छात्र का कहना है कि कुछ लोगों के कहने पर वह इस रैली में शामिल होने चला गया। खास बात यह कि हादसे की वजह से छात्र धनेश्वर बघेल की 9वीं कक्षा का पेपर (आई टी व्यवसायिक) मिस हो गया है। शनिवार को छात्र को बस्तर हाई स्कूल में इस परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन उसके पूरे साल का नुकसान हुआ। इधर एक अन्य छात्र जोकि नाबालिक है और नेहरू छात्रावास पोस्ट मैट्रिक का विद्यार्थी है, उसके बारे में अस्पताल प्रबंधन भी कोई जानकारी देने से बचता रहा। मामले में सहायक आयुक्त ने छात्र से बातचीत कर उसका बयान भी लिया है ।
Read more: Schools Closed: स्कूलों को फिर बंद करने का आदेश, कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर छात्रों का इस्तेमाल सियासत के लिए करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं यह भी कहा था कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की बड़ी कमी हो गई है। इस बयान पर पलटवार करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने केदार कश्यप पर व्यर्थ राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने छात्रों के राजनीति इस्तेमाल को भी गलत नहीं बताया है। उल्टे भाजपा को मुद्दा विहीन होने की वजह से इन मुद्दों को हवा देने की बात कही है।

Facebook



