जगदलपुर में मेला देखने गई थी युवती, 7 लोगों ने किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में जुटी पुलिस

Gang rape with 24 year old girl in jagdalpur chhattisgarh : युवती ने होश में आने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद इस मामले की शिकायत दरभा थाने में दर्ज कराई गई, युवती के साथ गैंगरेप होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 08:59 PM IST

Gang rape with 24 year old girl in jagdalpur

Gang rape with 24 year old girl in jagdalpur

बस्तर। जिले के दरभा थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है, यह घटना शनिवार देर रात की है । युवती मावलीपदर में मेला देखने परिजनों के साथ पंहुची हुई थी देर रात को कुछ युवकों के द्वारा युवती को अकेला पा कर उसे उठाकर अपने साथ ले गए। जहां युवकों के द्वारा युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए।

युवती ने होश में आने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद इस मामले की शिकायत दरभा थाने में दर्ज कराई गई, युवती के साथ गैंगरेप होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

निवेदिता पॉल एडिशन एसपी एसपी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले के 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपियों की पता तलाश जारी है।

read more: Janjgir : दुष्कर्म आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR। युवती ने आरक्षक के खिलाफ FIR कराया दर्ज

read more: ‘नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा… रेप के बाद शरीर पर ब्लेड से लिखा नाम! ‘डॉक्टर दंपति की इकलौती बेटी से 8 लोगों ने की हैवानियत

read more:  इंस्टाग्राम लव की खौफनाक कहानी! गर्भवती हुई 15 साल की लड़की, बच्चे को दिया जन्म, फिर घोंट दिया गला