Reported By: Naresh Mishra
,Chitrakoot Waterfall/ Image Credit: IBC24
जगदलपुर। Chitrakoot Waterfall: मानसून के आते ही बस्तर में नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ने लगा है और ऐसे में पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण है बस्तर के जलप्रपात, जो बेहद खूबसूरत नजर आने लगे हैं। मिनी नियाग्रा फॉल्स के रूप में प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बन रही है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात के रौद्र रुप को देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। बस्तर वासियों के लिए भी चित्रकोट जलप्रपात हमेशा से पहली पसंद रहा है।
बता दें कि, साल के बाकी दिनों की अपेक्षा बरसात के दिनों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। जलप्रपात में इंद्रावती नदी का प्रवाह बेहद तेज है। बारिश के चलते मटमैले पानी में जलप्रपात का रंग भी बदल जाता है। लगातार हो रही बारिश के चलते जलप्रपात का आकर भी बड़ा और भव्य होता जा रहा है। करीब 80 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता हुए जलप्रपात की आवाज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
Chitrakoot Waterfall: जलप्रपात के नीचे से पानी की फुहार ने पूरे जलप्रपात को ढक लिया है। यही हाल तीरथगढ़ जलप्रपात का है। बस्तर का ही दूसरा महत्वपूर्ण जलप्रपात है। कांगेर नेशनल पार्क के भीतर इस जलप्रपात को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। चरणबद्ध चट्टानों पर गिरता पानी पर्यटकों को बिल्कुल अलग ही नजारा प्रस्तुत करता है यह दोनों ही जलप्रपातों में बस्तर के मौसम के साथ ही बहार लौट आई है।