Bemetara News: बिरनपुर भुवनेश्वर साहू हत्याकांड में बड़ा अपडेट, CBI ने विशेष समुदाय के 2 और लोगों को किया गिरफ्तार
Bemetara News: साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में CBI जांच की मांग की थी। CBI ने जांच के बाद विशेष समुदाय के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Naxalites Surrender In Sukma/Image Credit: IBC24 File Photo
- पहले ही मामले में 12 लोग गिरफ्तार
- साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में की थी CBI जांच की मांग
बेमेतरा: Bemetara News, बिरनपुर में हुए भुवनेश्वर साहू हत्याकांड में CBI ने 2 लोगों को और गिरफ्तार किया है। साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में CBI जांच की मांग की थी। CBI ने जांच के बाद विशेष समुदाय के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था।
जानें क्या था बिरनपुर मामला
आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2023 को साजा विधानसभा के अंतर्गत बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया । इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया, जिससे यह मामला और गरमा गया। बिरनपुर गांव में आगजनी की भी घटना हुई।
Bemetara News, इस घटना के ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों के शव बिरनपुर खार में मिले। उसी समय बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठी थी। किंतु प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सीबीआई जांच की मांग को एक सिरे से खारिज कर दी थी ।
विधानसभा चुनाव में भी बना मुद्दा
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा 2013 में चुनाव के दौरान भी बिरनपुर में हुई हत्या एक बड़ा मुद्दा बना था। भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया था। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की केबिनेट ने बिरनपुर हत्याकांड की गंभीरता और जनभावना को देखते हुए। इसकी सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर दिया है।
read more: भारत-ब्रिटेन एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाजार: मुख्यमंत्री साय

Facebook



