Reported By: Mohan Patel
,Bemetara News/Image Source: IBC24
बेमेतरा: Bemetara News: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शुक्रवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में 4 करोड़ 50 लाख की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। इस मशीन के शुरू होने से जिलेवासियों को गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें जिला स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
Bemetara News: इस अवसर पर मंत्री जायसवाल के साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री जायसवाल ने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण और जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हों। CT स्कैन जैसी सुविधा से समय पर बीमारी की पहचान और इलाज में तेजी आएगी।
Bemetara News: कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपेश साहू की मांग पर मंत्री जायसवाल ने घोषणा की कि अगले एक सप्ताह में जिला अस्पताल को एक हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित कुल 6 नए डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने दौरे के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने का संदेश दिया।