Reported By: Mohan Patel
,Bemetara News/Image Source: IBC24
बेमेतरा: Bemetara News: सतनामी समाज की भीम रेजीमेंट द्वारा 8 अक्टूबर को प्रस्तावित एसपी कार्यालय घेराव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में समाज के जिला इकाई के सदस्य अविनाश धृतलहरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि वर्ष 2022 में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई अश्लील छेड़छाड़ के मामले में राहुल टिकरिहा जो उस समय भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और जिला पंचायत सभापति थे पर गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में पीड़िता के माता-पिता एवं स्वयं नाबालिग ने लिखित में माफीनामा दिया था जिसकी जानकारी अब सामने आई है। अविनाश धृतलहरे ने कहा कि जब तक यह जानकारी समाज को नहीं थी तब तक सतनामी समाज उक्त प्रकरण में युवती के समर्थन में 8 अक्टूबर को एसपी कार्यालय का घेराव करने वाला था। लेकिन अब माफीनामा की पुष्टि होने के बाद समाज ने इस आंदोलन से पृथक रहने का निर्णय लिया है।
Bemetara News: प्रेस वार्ता में समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि युवती पूरी तरह स्वतंत्र है और यदि वह अब भी किसी प्रकार की पीड़ा महसूस करती है तो वह कानूनी मार्ग से या किसी भी मंच पर न्याय की गुहार लगा सकती है। समाज इस पर कोई रोक नहीं लगा रहा। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में पीड़िता यदि फिर से इस प्रकरण को उठाती है तो क्या सतनामी समाज या अन्य सामाजिक संगठन उसका समर्थन करेंगे। फिलहाल घेराव कार्यक्रम स्थगित कर समाज ने यह संकेत दिया है कि वह तथ्यों के आधार पर ही आगे कोई कदम उठाएगा।