Bemetara Assembly Elections 2023: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, आशीष छाबड़ा को टक्कर देने इस प्रत्याशी को मैदान में उतारा

Bemetara Assembly Elections 2023: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, आशीष छाबड़ा को टक्कर देने इस प्रत्याशी को मैदान में उतारा

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 02:09 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 02:19 PM IST

Bemetara Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इसी बीच बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर ली है।

Read more: CG BJP fourth list: छत्तीसगढ़ बीजेपी की आखिरी सूची जारी, शेष चार सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान…देखें सूची 

भाजपा द्वारा जारी की गई चौथी सूची में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया गया है। वहीं, अब बेमेतरा से आशीष छाबड़ा और दीपेश साहू की आमने-सामने टक्कर होगी।

Read more: CG BJP Candidate 4th list: बीजेपी ने अंबिकापुर से इस उम्मीदवार पर खेला दांव, टीएस सिंह देव के खिलाफ उतारा चुनावी मैदान में 

बता दें कि बेमेतरा विधानसभा मौजूदा समय में कांग्रेस के कब्जे में हैं। यहां से आशीष छाबड़ा विधायक हैं। आशीष छाबड़ा ने पिछले चुनाव में 74914 वोट हासिल किए थे, जबकि बीजेपी के अवधेश सिंह चंदेल को 49783 वोट मिले थे। आशीष ने पिछला चुनाव 25131 वोटों से जीता था। अब देखना ये होगा की क्या बेमेतरा की जनता दीपेश साहू को मौका देगी या फिर एक बार आशीष छाबड़ा का जादू चलेगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें