Bhilai Congress Election Campaign
This browser does not support the video element.
भिलाई: वैशालीनगर में कांग्रेस औऱ भाजपा के प्रत्याशी औऱ उनकी टीम सुबह से लेकर देर रात तक प्रचार में जुटी है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर टूटे पैर में भी लगातार कई किलोमीटर रोजाना पैदल चलकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
दरअसल पिछले सप्ताह उनका पैर स्लीप हो गया जिसके बाद उनके पैर में हेयर क्रेक हो गया। डॉक्टर ने उन्हें प्लास्टर बांधकर आराम करने की सलाह दी, लेकिन चुनाव की वजह से घर में आऱाम करने की बजाए वे लगातार पैदल चल रहे हैं और पैर में तकलीफ होने की वजह से वे एक पैर में मेडिकेटेड चप्पल और एक पैर में जूता पहनकर काम चला रहे हैं।