Bhilai News : छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपाइयों ने थाने में हंगामा
छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, Bhilai Congress leader Brijmohan Singh arrested by police
Bijapur Naxal News/Image Credit:IBC24
भिलाईः Bhilai News : वरिष्ठ कांग्रेसी और साडा के उपाध्यक्ष रहे बृजमोहन सिंह द्वारा पीएम मोदी पर सोशल मीडिया में की गई। अभद्र टिप्पणी को लेकर भिलाई में भाजपाई जमकर रोष व्यापत है। जैसे ही भाजपा के पदाधिकारी के पास पीएम मोदी के खिलाफ वाली यह टिप्पणी पहुंची तत्काल सब वैशाली नगर थाना पहुंचे और कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद वैशाली नगर थाना पुलिस ने भाजपाइयों की मांग पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की और तत्काल ही कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को हिरासत में लिया। इधर, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की खबर शहर में जैसे-जैसे फैलती गई। वैशाली नगर थाने के सामने भाजपाइयों की संख्या बढ़ती चली गई। थाने के सामने इस स्थिति को देखकर पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने तत्काल बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने शिफ्ट किया। जिसके बाद भाजपाई शांत हुए।
Read More : RCB vs PBKS Final IPL Match : आरसीबी ने जीता आईपीएल 2025 का फाइनल, पंजाब को 6 रनों से हराया
Bhilai News : भाजपा नेता शारदा गुप्ता, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, युवा मोर्चा के नितेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन सेन सहित बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पद और गरिमा का सबको सम्मान करना चाहिए फिर वह किसी भी पार्टी से क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि बृजमोहन सिंह अपनी पार्टी में अपने नंबर बढ़ाने के चक्कर में इस तरह की ओछी बात सोशल मीडिया में लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मानसिक दिवालिया की निशानी है। साथ ही भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। बता दे की बृजमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और वह भिलाई निगम बनने से पहले साडा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से वैशाली नगर विधानसभा में विधायक प्रत्याशी बनाकर चुनाव भी लड़ा है।

Facebook



