Bhilai News: भिलाई में थाने के बाहर कांग्रेस का हंगामा, पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे सवाल पर बवाल

Bhilai News: बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं एवं कांग्रेस की पूर्व सरकार के तमाम घोटालों पर भी सवाल लिखे हुए थे। जिसमें कुछ सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को लेकर व्यक्तिगत रूप से पूछे जा रहे थे।

Bhilai News: भिलाई में थाने के बाहर कांग्रेस का हंगामा, पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे सवाल पर बवाल

Bhilai News, image source: ibc24

Modified Date: December 20, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: December 20, 2025 11:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पॉलीटिकल सर्वे कर रही एक टीम को लेकर कांग्रेस का गुस्सा
  • पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पर हंगामा
  • टीम के 6 लोग पब्लिक से कर रहे थे पूछताछ

भिलाई: Bhilai News, भिलाई में पॉलीटिकल सर्वे कर रही एक टीम को लेकर कांग्रेस का गुस्सा फूटा है। दरअसल एक कंपनी की टीम व्हाटस इंडिया थिंक नाम से भिलाई विधानसभा के टाउनशिप में सर्वे कर रही थी। जिसमें लगभग 23 सवालों के साथ 6 लोग पब्लिक से पूछताछ कर रहे थे। बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं एवं कांग्रेस की पूर्व सरकार के तमाम घोटालों पर भी सवाल लिखे हुए थे। जिसमें कुछ सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को लेकर व्यक्तिगत रूप से पूछे जा रहे थे।

कांग्रेसियों ने सवालों पर आपत्ति दर्ज कराई

जिसे देखने के बाद कांग्रेसियों ने इस पर आपत्ति दर्ज की और भी सीधे इन सर्वे करने वाले लोगों को लेकर भट्टी थाने पहुंचे। थाना पहुंचने के बाद वहां भूपेश बघेल के समर्थक नारेबाजी कर इन पर एफआईआर करने की मांग करने लगे । इधर इस बात की खबर लगते ही भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भट्टी थाना पहुंचे और करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने कांग्रेसियों की शिकायत दर्ज कर ली।

 ⁠

Bhilai News, फिलहाल सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामले की विवेचना के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह पूरे विधानसभा में यह सर्वेक्षण करवा रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है।

भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल

बता दें कि इस सर्वे में एक सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल था । जिसको लेकर कांग्रेसी नाराज हो गए। वहीं दुर्ग जिला अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल मुकेश चंद्राकर और राकेश ठाकुर सहित भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल सर्वे करने वाली टीम पर सवाल उठाए । इन सभी का कहना है कि पहले भी राजनीतिक सर्वे होते रहे हैं लेकिन किसी के व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवाल नहीं पूछे गए और यहां जो सवाल पूछे गए हैं, उससे संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा है और ट्रायल पर है, ऐसे में इस तरह करके सवाल पूछना निजता का हनन है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com