Bhilai News: भिलाई में थाने के बाहर कांग्रेस का हंगामा, पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पूछे सवाल पर बवाल
Bhilai News: बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं एवं कांग्रेस की पूर्व सरकार के तमाम घोटालों पर भी सवाल लिखे हुए थे। जिसमें कुछ सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को लेकर व्यक्तिगत रूप से पूछे जा रहे थे।
Bhilai News, image source: ibc24
- पॉलीटिकल सर्वे कर रही एक टीम को लेकर कांग्रेस का गुस्सा
- पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पर हंगामा
- टीम के 6 लोग पब्लिक से कर रहे थे पूछताछ
भिलाई: Bhilai News, भिलाई में पॉलीटिकल सर्वे कर रही एक टीम को लेकर कांग्रेस का गुस्सा फूटा है। दरअसल एक कंपनी की टीम व्हाटस इंडिया थिंक नाम से भिलाई विधानसभा के टाउनशिप में सर्वे कर रही थी। जिसमें लगभग 23 सवालों के साथ 6 लोग पब्लिक से पूछताछ कर रहे थे। बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं एवं कांग्रेस की पूर्व सरकार के तमाम घोटालों पर भी सवाल लिखे हुए थे। जिसमें कुछ सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल को लेकर व्यक्तिगत रूप से पूछे जा रहे थे।

कांग्रेसियों ने सवालों पर आपत्ति दर्ज कराई
जिसे देखने के बाद कांग्रेसियों ने इस पर आपत्ति दर्ज की और भी सीधे इन सर्वे करने वाले लोगों को लेकर भट्टी थाने पहुंचे। थाना पहुंचने के बाद वहां भूपेश बघेल के समर्थक नारेबाजी कर इन पर एफआईआर करने की मांग करने लगे । इधर इस बात की खबर लगते ही भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार, दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भट्टी थाना पहुंचे और करीब 3 घंटे बाद पुलिस ने कांग्रेसियों की शिकायत दर्ज कर ली।
Bhilai News, फिलहाल सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि मामले की विवेचना के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह पूरे विधानसभा में यह सर्वेक्षण करवा रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है।

भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल
बता दें कि इस सर्वे में एक सवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल था । जिसको लेकर कांग्रेसी नाराज हो गए। वहीं दुर्ग जिला अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल मुकेश चंद्राकर और राकेश ठाकुर सहित भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल सर्वे करने वाली टीम पर सवाल उठाए । इन सभी का कहना है कि पहले भी राजनीतिक सर्वे होते रहे हैं लेकिन किसी के व्यक्तिगत जीवन को लेकर सवाल नहीं पूछे गए और यहां जो सवाल पूछे गए हैं, उससे संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा है और ट्रायल पर है, ऐसे में इस तरह करके सवाल पूछना निजता का हनन है।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी? इस तरह होगा फैसला …जानें
- Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट
- Imran Khan News: यहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को 17-17 साल की कैद, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Facebook



