Bhilai Steel Plant News: BSP प्रबंधन को अचानक सताने लगी ये चिंता, राज्य सरकार से मांगी मदद को मिली स्वीकृति

Bhilai Steel Plant News: BSP प्रबंधन को अचानक सताने लगी ये चिंता, राज्य सरकार से मांगी मदद को मिली स्वीकृति BSP management is worried about water

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 11:38 AM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 11:39 AM IST

भिलाई। एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) बीएसपी प्रबंधन को अब पानी को लेकर चिंता सताने लगी है। मरोदा जलाशय में लगातार होते कम जलस्तर और जलाशय में मिट्टी के भराव को लेकर बीएसपी प्रबंधन ने अलग तरीके की योजना बनाई है। अब शिवनाथ के पानी का उपयोग भी बीएसपी प्लांट करेगा इसके लिए राज्य शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है।

Read More:  पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों ने की ऐसी हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत

जल्द ही शिवनाथ से मरोदा डेम तक पानी लाने पाइप लाइन का काम किया जाएगा, वहीं सीएसवीटीयू के जियोटैक लैब की मदद से मरोदा डैम के अंदर हुए मिट्टी के भराव को भी हटाया जाएगा। इसके लिए बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दासगुप्ता ने सीएसवीटीयू के वाइस चांसलर डॉएमके वर्मा से चर्चा भी की है। सीएसवीटीयू में जियो टैक्लैब के उद्घाटन अवसर पर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दास गुप्ता ने कहा कि इस लैब की मदद से न सिर्फ व इस डैम की क्षमता विस्तार सर्वेक्षण करने सीएसवीटीयू की मदद लेगा बल्कि विवि अपने उपकरणों की मदद से बता पाएगा कि मरोदा डैम की गहराई बढ़ाने के लिए क्या जतन करने होंगे।

Read More: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही दुल्हन ने सरेआम किया ऐसा कांड… 

बता दें कि संयंत्र की पानी की जरूरत मरोदा जलाशय से पूरी होती है, लेकिन हर बार इसका जलस्तर कम हो जाता है, जिससे संयंत्र को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या को दूर करने बीएसपी ने राज्य शासन से शिवनाथ की पाइपलाइन मरोदा जलाशय तक पहुंचाने का प्रस्ताव था जिसमें राज्य सरकार ने हामी भरी है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें