CG DMF Scam: रानू साहू और सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, इस मामले पर 27 मई तक बढ़ी रिमांड, चार पूर्व सीईओ भी इस तारीख तक रहेंगे जेल में
रानू साहू और सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, इस मामले पर 27 मई तक बढ़ी रिमांड, Big blow to Ranu Sahu and Saumya Chaurasia, remand extended till 27 May in this case
Saumya Chaurasia and Ranu Sahu plea rejected
रायपुरः CG DMF Scam: बहुचर्चित जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) घोटाले में फंसे निलंबित आइएएस अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इन सभी की न्यायिक रिमांड भी 27 मई तक बढ़ा दी गई है। अब ये सभी 27 मई तक जेल में रहेंगे। वहीं कोरबा जिले के चार पूर्व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को पूछताछ के लिए 19 मई तक रिमांड पर लिया है। इनमें तत्कालीन डीएमएफटी नोडल अधिकारी भरोसाराम ठाकुर, सीईओ भूनेश्वर सिंह राज, राधेश्याम मिर्झा और वीरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं।
ED और EOW दोनों कर रही हैं जांच
DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) घोटाला मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जांच रह रही है। दोनों की जांच में यह सामने आया है कि, जिला खनिज निधि में भ्रष्टाचार हुआ है। आरोप है कि, राज्य सरकार के अधिकारियों और राज नेताओं की मिलीभगत से DMF ठेकेदार द्वारा सरकारी खजाने से रकम निकाली गई।
कई स्थानों पर छापा मार चुकी है ED-EOW
CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसी ED ने पहले कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सूरजपुर, बलरामपुर, बैकुंठपुर में छापेमारी की थी। बालोद के डौंडीनगर में पूर्व मंत्री अनिला भेंडिया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, बैकुंठपुर जनपद के CEO राधेश्याम मिर्झा और कोरबा के कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के घर कार्रवाई की गई थी। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में ED की 4 जगह रेड की कार्रवाई की थी यहां से 1.11 करोड़ रुपए कैश, बैंक जमा और दस्तावेज सीज किए हैं।

Facebook



