CG News: छात्रावास अधीक्षकों को सीएम साय कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, जनजातीय संग्रहालय का कल करेंगे लोकार्पण

छात्रावास अधीक्षकों को सीएम साय कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, CM Sai will hand over appointment letters to hostel superintendents tomorrow

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 11:29 PM IST

CM Sai/ Image Credit: CGDPR

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार 14 मई को शाम 4.30 बजे राजधानी नवा रायपुर के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर-24 में प्रदेश के जनजातीय संस्कृति एवं परंपराओं पर आधारित नवनिर्मित जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आदिम जाति विकास विभाग के नवनियुक्त 300 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर जेईई मेंस में चयनित प्रयास आवासीय विद्यालय के 122 विद्यार्थियों का सम्मान भी करेंगे।

Read More : Bhopal News: मंत्री विजय शाह के बंगले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख, जानिए क्या है पूरा मामला 

इस कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे।

Read More : CDSL Share Price: निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी, शेयर में 3.17% की तेजी, जानें नया टारगेट प्राइस 

कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, बस्तर सांसद महेश कश्यप, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक सर्व किरण सिंह देव, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा, सुनील सोनी, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्रकुमार साहू, अनुज शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर मीनल चौबे एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन विशिष्ट अतिथि होंगे।

जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन कब और कहां होगा?

यह उद्घाटन 14 मई को शाम 4:30 बजे नवा रायपुर के आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर-24 में होगा।

मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में किन-किन को नियुक्ति पत्र देंगे?

मुख्यमंत्री 300 नव चयनित छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

क्या इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा?

हां, जेईई मेंस में चयनित 122 प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कौन-कौन विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे?

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनजातीय संग्रहालय की विशेषता क्या है?

यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति, जीवनशैली और परंपराओं को संरक्षित और प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया है।