IBC24 की खबर का बड़ा असर, सहकारी समिति में 1 करोड़ 58 लाख के फर्जीवाड़े की जांच करने पहुंची टीम

अंबिकापुर के चांदो सहकारी समिति में 1 करोड़ 58 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में सहकारिता निरीक्षक के नेतृत्व में जांच के लिए टीम पहुंची है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

अंबिकापुर। एक बार फिर से मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। अंबिकापुर के चांदो सहकारी समिति में 1 करोड़ 58 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में सहकारिता निरीक्षक के नेतृत्व में जांच के लिए टीम पहुंची है।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब के साथ तनाव खत्म करने की कवायद में इस्तीफा दे सकते हैं लेबनान के मंत्री

बड़ी बात यह है कि मामले की प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई है, बता दें कि इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा IBC24 ने किया था। सहकारी समिति प्रबंधक सुमित वर्मा के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप है।

ये भी पढ़ें: मानवता दिखाएं प्रधानमंत्री, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दें: राहुल