Big statement of Guru Rudra Kumar
रायपुर। Big statement of Guru Rudra Kumar बेमेतरा में 8 नवंबर की रात्रि करीबन 09.45 बजे राज्य के पीएचई मंत्री व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव हो गया था। इस हमले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। जिसके बाद मंत्री गुरु रुद्रकुमार का बड़ा बयान सामने आया है।
Big statement of Guru Rudra Kumar उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के ऊपर जान का खतरा है। मेरी मां,पत्नी और बहन पर भी हमला हो सकता है। कुछ हुआ तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। आपको बता दें कि नवागढ़ थाने से मिली जानकारी अनुसार 8 नवंबर की रात को गुरु रुद्र कुमार ग्राम झाल से नवागढ़ वापस आ रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गुरु रुद्रकुमार के काफिले पर पथराव किया गया। इसे लेकर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 336, 427, 34 कायम कर विवेचना में लिया गया।