Balodabazar violence Big Update: बलौदा बाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, जेल में बंद इतने आरोपियों की मिली जमानत
Balodabazar violence Big Update: बलौदा बाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, जेल में बंद इतने आरोपियों की मिली जमानत
Balodabazar violence Big Update। Image Credit: IBC24
बिलासपुर। Balodabazar violence Big Update: बलौदा बाजार हिंसा मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 5 से अधिक आरोपियों को जमानत दे दी गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में एक अभियुक्त को जमानत मिलने के बाद इसी आधार पर लगाए गए आवेदन पर जमानत मिली।
जस्टिस नरेंद्र व्यास की सिंगल बैंच में हुई सुनवाई दरअसल 10 जून को बलौदा बाजार में संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और एसपी कार्यालय को जलाए जाने की हुई थी। घटना आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में अलग अलग धाराओं में हुई थी।
Balodabazar violence Big Update: वहीं गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद लगाई गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका याचिकर्ताओं के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने की जमानत मंजूर होने की पुष्टि।

Facebook



