Bastar Naxalite News: नक्सलियों का खूनी तांडव.. शख्स की धारदार हथियार से हत्या.. दो दिन पहले उठा लिया था गांव से..
Bastar Latest Naxalite News
बीजापुर: बस्तर के अंदरूनी इलाको में एक तरफ पुलिस जहां पहुँच बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ नक्सली भी आम लोगों का खून बहाकर दशत कायम करने की कोशिश में लगे हैं। बौखलायें नक्सली अब ग्रामीणों को ही निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला बीजापुर का हैं जहां माओवादियों ने एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश सड़क पर फेंक दी।
इस बारें में जानकारी देते हुए एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मामला कुटरू थाना क्षेत्र का हैं। कुटरू क्षेत्र के पेटा गांव के रहने वाले एक शख्स की लाश पाता कुटरु के पास सड़क पर बरामद गई हैं। पुलिस के मुताबिक़ नक्सलियों ने मृतक का दो दिन पहले अपहरण कर लिया था।
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। नक्सलियों ने किन वजहों से शख्स की हत्या की हैं यह पता नहीं चल पाया हैं।

Facebook



