CG Naxalite-Police Encounter: पुलिस ने जारी की मारे गए माओवादियों की तस्वीर.. 5 महिला तो 7 पुरुष नक्सलियों का हुआ था एनकाउंटर.. किसी की पहचान नहीं
इस अभियान ने नक्सलियों की बड़ी ताकत को कमजोर किया है। बरामद हथियार और अन्य सामग्री माओवादियों की योजनाओं पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Chhattisgarh CG Naxalite-Police Encounter | Images- Bastar Police
Chhattisgarh CG Naxalite-Police Encounter : बीजापुर: जिले के थाना पामेड़, उसूर और बासागुड़ा के सरहदी इलाकों के जंगलों, जैसे तुमरेल, सिगमपल्ली, पुजारीकांकेर और मलेमपेंटा में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बड़ा अभियान चलाया था। इस अभियान में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा बटालियन (204, 205, 206, 208, 210) और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मरे गए सभी नक्सलियों के शव को बीजापुर पुलिस मुख्यालय लाया गया। सभी की शिनाख्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मारे गए माओवादियों में 5 महिला तो शेष पुरुष माओवादी है। पुलिस ने सभी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है।
दरअसल गुरुवार सुबह शुरू हुए इस ऑपरेशन के दौरान, 16 जनवरी 2025 को, सुबह करीब 9 बजे साउथ बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सामना माओवादियों की पीएलजीए बटालियन और सीआरसी कंपनी से हुआ। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर चलती रही।
Chhattisgarh CG Naxalite-Police Encounter : मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 5 महिलाएं शामिल थीं। मारे गए माओवादी पीएलजीए बटालियन नंबर 1, सीआरसी कंपनी और अन्य माओवादी समूहों के सदस्य थे। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
बरामद हथियार और सामग्री
मौके से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। इनमें शामिल हैं:
- 2 नग .303 रायफल
- 1 नग 12 बोर रायफल
- 1 नग .315 बोर रायफल
- 1 नग बटालियन तकनीकी टीम द्वारा निर्मित रॉकेट लॉन्चर
- 3 नग बीजीएल लॉन्चर (सेल और पाउच सहित)
- 4 नग मज़ल लोडिंग राइफल
Chhattisgarh CG Naxalite-Police Encounter : इसके अलावा, औजार बनाने के उपकरण, लेथ मशीन, वायरलेस सेट, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामान भी मिले। कुछ सामग्री, जैसे लेथ मशीन, को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस अभियान ने नक्सलियों की बड़ी ताकत को कमजोर किया है। बरामद हथियार और अन्य सामग्री माओवादियों की योजनाओं पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Facebook



