Chhattisgargh Naxalites News || Image- IBC24 News File
Chhattisgargh Naxalites News: बीजापुर: पुलिस और सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और लगातार हो रहे मुठभेड़ से बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। हथियारबंद नक्सलियों बस्तर संभाग बीजापुर के उसूर थाना इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। मृतक का नाम पूनेम सत्यम है। इस वारदात के बाद माओवादियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके है जिसमें उन्होंने पूनेम पर पुलिस से मिलीभगत और नक्सलियों के मुखबिरी के आरोप लगाए है। पूरी घटना मुंजाल कांकेर की बताई जा रही है।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूनेम सत्यम के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दिया है।
Chhattisgargh Naxalites News: गौरतलब है कि, ग्रामीणों से सहयोग नहीं मिलने और संगठन के बिखराव से नक्सली नाराज है और इसी बौखलाहट में वे लगातार आम ग्रामीणों, शासकीय कर्मचारियों व राजनीतिक पार्टी के नेताओं को अपना निशाना बना रहे है। वे उनपर पुलिस से मिले होने और माओवादियों के खिलाफ पुलिस को सूचना दिए जाने का आरोप लगाते रहे है। इस ताजा हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीजापुर: नक्सलियों ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या, हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके, उसूर थाना इलाके का मामला#Chhattisgarh #Bijapur #Naxalites #BJP @DistrictBijapur https://t.co/TDl1lH8geO
— IBC24 News (@IBC24News) October 14, 2025