Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा! दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, इतने लोगों के मौत की खबर…

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 05:26 PM IST

Bilaspur Train Accident

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के लालखदान स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ।
  • पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर।
  • हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतरे, भारी नुकसान की आशंका।

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है (CG Train Accident)। लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम को भी तत्काल रवाना किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है तथा रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में 5 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ रही है

Bilaspur Train Accident: 5 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर

हादसे में 5 से अधिक यात्रियों की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Bilaspur Train Accident: घायलों को अस्पताल में काराया जा रहा है भर्ती

घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे के कारण रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को रोका गया है। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिग्नल फेल या मानवीय त्रुटि के कारण यह टक्कर हुई हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

बिलासपुर में रेल हादसा कहाँ हुआ?

यह हादसा लालखदान स्टेशन के पास हुआ है।

हादसे में कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल थीं?

एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है।

क्या हादसे में कोई घायल या मृत है?

अभी तक आधिकारिक जानकारी का इंतजार है, राहत कार्य जारी है।