Bilaspur Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बिलासपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर होने जा रही रद्द, घूमने की प्लानिंग से पहले देखें ये लिस्ट |Bilaspur Train Cancelled

Bilaspur Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बिलासपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर होने जा रही रद्द, घूमने की प्लानिंग से पहले देखें ये लिस्ट

Bilaspur Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बिलासपुर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर होने जा रही रद्द, देखें ये लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2024 / 08:55 PM IST, Published Date : February 15, 2024/8:55 pm IST

Bilaspur Train Cancelled: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर SECR की 14 ट्रेनें रद्द होने जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही  SECR ने 24 ट्रेनों को 18 से 26 फरवरी तक रद्द किया था। वहीं, अब एक बार फिर SECR की 14 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं,1 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया है। दरअसल, गुदमा-आमगांव सेक्शन में थर्ड लाइन के गर्डर लॉन्चिंग का काम होना है, जिसके चलते 24, 25 फरवरी और 6 और 7 मार्च को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Read More: किसानों की बल्ले-बल्ले… फ्री में इन सब्जियों की बीज दे रही सरकार, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

Bilaspur Train Cancelled: SECR की ये ट्रेनें रहेगी रद्द 

1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।

Read More:  CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 20 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

8) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

Read More: CG Vyapam New Website: व्यापमं की नई वेबसाइट तैयार… अभ्यर्थी अब इस नए लिंक से कर सकेंगे आवेदन 

Bilaspur Train Cancelled: डायवर्ट ट्रेन

1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp