bilaspur news || Image- IBC24 News file
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: न्यायधानी की रहने वाली एक नाबालिक से दूसरे जिले में जबरन देह व्यापार कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने नाबालिक को मुक्त करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। नाबालिक के गायब होने पर उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की थी और पुलिस में मामला दर्ज कराया था। खोजबीन में नाबालिक रायगढ़ में में मिली। पुलिस के सामने उसने कई सनसनीखेज खुलासे किये है।
दरअसल बिलासपुर सरकंडा इलाके की रहने वाली नाबालिक अपने परिजनों से मामूली विवाद के बाद अपने सहेली के घर चली गई थी। यहाँ सहेली और उसके माँ नाबालिक को बहला फुसलाकर रायगढ़ ले गए। उन्होंने नाबालिक को बंधक बना लिया और उसे शराब पीने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं बल्कि दोनों माँ-बेटी ने नाबालिक को जबरन देह व्यापार में भी धकेल दिया।
Bilaspur Crime News: लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और उसकी मां लिंगियाडीह में रहती हैं, जबकि मुख्य आरोपी के साथ मिलकर उन्होंने अवैध धंधे को अंजाम दिया। वेश्यावृत्ति कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य सरगना पहले भी पीटा एक्ट के केस में जेल जा चुका है। वह युवतियों-महिलाओं से देह व्यापार कराता था। इस मामले में रायगढ़ के भी आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस पूछताछ कर उनकी जानकारी जुटा रही है, जिसके बाद उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।