Bilaspur News: हाइवे जामकर रील बना रहे रईसजादों पर एक्शन, भाजपा नेता के ​करीबी समेत सभी पर FIR दर्ज, 6 गाड़ियां जब्त

Bilaspur News: वीडियो के मीडिया में आने  के बाद पुलिस ने 2-2 हजार रुपए की मामूली चालानी कार्रवाई कर रईसजादों को बख्श दिया था। इससे पुलिस की किरकिरी तो हो ही रही थी, कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे थे।

Bilaspur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
  • NH जाम करने वाले रसूखदार रईसजादों पर FIR
  • बिलासपुर पुलिस हाईकोर्ट के फटकार के बाद जागी

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर पुलिस हाईकोर्ट के फटकार के बाद जागी है। NH जाम करने वाले रसूखदार रईसजादों पर अब पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इनके 6 वाहनों को भी जप्त किया गया है। धारा 126(2), 285, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, भाजपा नेता के करीबी वेदांश शर्मा और उसके दोस्तों का बीते दिनों एक रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ रसूखदार रईसजादे हाइवे जाम कर रील बना रहे थे। वीडियो के मीडिया में आने  के बाद पुलिस ने 2-2 हजार रुपए की मामूली चालानी कार्रवाई कर रईसजादों को बख्श दिया था। इससे पुलिस की किरकिरी तो हो ही रही थी, कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने इसपर स्वत: संज्ञान लिया और फटकार लगाते हुए शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा। जिसके बाद पुलिस नींद से जागी और आनन-फानन में मामले में FIR दर्ज किया गया। वेदांश शर्मा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ अब धारा 126(2), 285, 3(5) BNS के तहत FIR दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके 6 वाहनों को भी जप्त कर लिया है। बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने मामले में कार्रवाई के साथ ही कानून को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

read more:  हाथों में तख्ती लिए संसद के बाहर Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi क्यों लगा रहे नारे? | Loksabha Session

read more:  Next Vice President of India : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? इन नामों पर शुरू हुई चर्चा…देखें