Bilaspur Blind Murder News: चचेरी बहन से छेड़छाड़.. भाई ने ही उतारा था मौत के घाट, रतनपुर में लावारिस लाश का मामला सुलझा..

हत्या के बाद, आरोपी ने शव को साड़ी से ढककर जलाने का प्रयास किया ताकि पहचान छिपाई जा सके। मृतक के कमर से कंधे तक का हिस्सा जला हुआ पाया गया, और चेहरे एवं सिर पर चोट के निशान मिले थे, जिससे हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की आशंका जताई गई थी।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 09:51 PM IST

Ambikapur Crime News/ Image Source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर हत्याकांड: चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, शव जलाने की कोशिश
  • रतनपुर में अधजली लाश मिलने का मामला सुलझा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • छेड़खानी के विरोध में हत्या, आरोपी ने शव जलाकर साक्ष्य मिटाने की रची साजिश

Bilaspur blind murder case solved : बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की थी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया।

Read More: Paan-gutkha banned in UP assembly: पान-गुटखा चबाते मिले तो 1000 रुपये का तगड़ा जुर्माना.. जानें किसने और किस वजह से लिया यह बड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। घटना 28 फरवरी को हुई थी, जब आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी।

Read Also: PM Modi in Bilapsur CG: इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे बिलासपुर.. बिल्हा के इस गांव में होगी आमसभा

Bilaspur blind murder case solved : हत्या के बाद, आरोपी ने शव को साड़ी से ढककर जलाने का प्रयास किया ताकि पहचान छिपाई जा सके। मृतक के कमर से कंधे तक का हिस्सा जला हुआ पाया गया, और चेहरे एवं सिर पर चोट के निशान मिले थे, जिससे हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की आशंका जताई गई थी। वही रतनपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।