Bilaspur News: सब्जी विक्रेताओं ने किया चक्काजाम, कई गाड़ियां फंसी, ये है पूरा मामला

Ads

Bilaspur News: सब्जी विक्रेताओं ने किया चक्काजाम, कई गाड़ियां फंसी, ये है पूरा मामला Bilaspur's vegetable market road damaged

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 10:29 AM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 11:01 AM IST

Bilaspur road damaged

बिलासपुर : Bilaspur’s vegetable market road damaged बिलासपुर के सिटगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा थोक सब्जी मंडी मार्ग की सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसके कारण यहां आने- जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से परेशान होकर सभी सब्जी विक्रेताओं ने चक्काजाम कर दिया है।

अपने से 14 साल बड़े एक्टर संग पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, ऐज गैप को लेकर कही ये बात

Bilaspur’s vegetable market road damaged बारिश होने की वजह से सड़को में हुए गड्ढों पर बारिश का पानी भर गया है जिससे अब हालात ये है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सब्जी मंडी जाने के रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो रोज नए हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं, जिसकी वजह से सब्जी मंडी मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें