HC Notice to Bhupesh Baghel: कका की मुसीबतें बढ़ी, खत्म होगी भूपेश बघेल की विधायकी? हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस
HC Notice to Bhupesh Baghel: कका की मुसीबतें बढ़ी, खत्म हो होगी भूपेश बघेल की विधायकी? हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस
बिलासपुर: HC Notice to Bhupesh Baghel पाटन सीट से निर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी याचिका दायर करते हुए उनका निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है। याचिका में विजय बघेल ने आरोप लगाया है कि पाटन क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।
HC Notice to Bhupesh Baghel भाजपा का आरोप है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पाटन विधानसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रैली का आयोजन किया गया था। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है। इस संबंध में रोड शो कार्यक्रम की एक सीडी भी दी गई है। याचिका में भाजपा उम्मीदावर ने कहा है कि 16 नवंबर 2023 को पाटन विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए 15 नवंबर की शाम को प्रचार अभियान खत्म हो गया था। पाटन विधानसभा सीट में भी दूसरे फेज में मतदान हुआ था।
याचिका में आगे कहा गया है कि प्रावधान का उल्लंघन करते हुए दिनांक 16 नवंबर को एक रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था। इस रैली की फोटो और वीडियो उपलब्ध हैं। इस फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भूपेश बघेल के द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शासकीय कर्मचारी और पुलिस अधकारी भी इसमें शामिल हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं।
आरोप लगाया गया है कि भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के पद में रहते हुए आचार संहिता की उल्लंघन किया है। इसलिए उनकी उम्मीदवारी रद्द कर उन्हें दंडित किया जाए। मामले में अब अगली सुनवाई 26 नवंबर को तय की गई है ।

Facebook



