Publish Date - November 27, 2023 / 01:22 PM IST,
Updated On - November 27, 2023 / 01:22 PM IST
CG Train Cancelled List: Image Source-symbolic
Train Cancelled News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आए दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाड़ियो को रद्द कर रही है। इसी बीच यात्रियों की मुश्किलें खड़ी करने के लिए रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वालें हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..
बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 ट्रेन निरस्त की गई है। बता दें कि जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस कार्य होना है, जिसके चलते 1 और 2 दिसंबर से ट्रेन निरस्त रहेगी। यहां देखें लिस्ट
19013- भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
8234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 से 10 दिसंबर तक
11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक
11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी