होली में हत्या! भिलाई, रायपुर के बाद बिलासपुर में भी चाकूमार कर हत्या, आरोपी चार युवकों को पुलिस ने दबोचा

murder in bilaspur on holi: भिलाई और रायपुर में चाकूमार कर हत्या के बाद अब प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में भी युवक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2023 / 10:52 PM IST,
    Updated On - March 8, 2023 / 10:52 PM IST

triple murder in chhattisgarh on holi

बिलासपुर। भिलाई और रायपुर में चाकूमार कर हत्या के बाद अब प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में भी युवक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है, और इस घटना को चार युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

वहीं आज दोपहर राजधानी रायपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, नशे में आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्या आरोपी हेमंत साहू और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह घटना पंडरी थाने के सतनामीपारा की बताई जा रही है।

read more: होली में पसरा मातम! रायपुर में विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या, पेंड्रा में 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत 

इसके पहले भी राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा के दावों के बाद भी देर रात चाकूबाजी हुई, गुढियारी निवासी कुणाल यादव को सूरज चावला ने चाकू मार दिया। वीर शिवाजी नगर दिशा कॉलेज के सामने बहसबाजी के दौरान देर रात चाकूबाजी हुई। आरोपी सूरज चावला फरार हो गया है, युवक की हालत गंभीर है, सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।

इधर भिलाई में खुर्सीपार के राजीव नगर क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी और इसी के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी । हत्या से पहले दोनों ने शराब का सेवन किया और उसके बाद पैसे को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेवक निषाद ने एक धारदार कटर से शुभम के गले पर वार कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस वक्त शुभम सांस ले रहा था उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सीएसपी आशीष कुमार बंछोर के अनुसार मृतक शुभम भी निगरानी शुदा बदमाश था।

read more: हवस की इंतहा! रात एक बजे गाय के बछड़े के साथ कुकर्म कर रहे थे 4 युवक, पशु प्रेमियों ने किया पुलिस के हवाले

read more: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! यह धांसू खिलाड़ी छह महीने तक रहेगा क्रिकेट से दूर, सामने आई ये वजह