Paan shop owner stabs college student to death after asking for goods on loan
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चाकूबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच न्यायधानी बिलासपुर से एक मामला सामने आया है, जहां पान दुकान चलाने वाले युवक ने कॉलेज स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी।
यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम देवव्रत सिंह पैंकरा है, जो लैलूंगा का निवासी है। देवव्रत अपने दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाने निकला था। इस बीच उसने पान दुकान वाले से उधआर में पैसे मांगे। इसी बीच दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की पान दुकान वाले ने देवव्रत की चाकू मारकर हत्या कर दी।