Congress Candidate List
Lok Sabha Elections 2024: बिलासपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें कांग्रेस के अंतर्कलह होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समीक्षा बैठक में पूर्व संसदीय सचिव, विधायक रश्मि सिंह ने गद्दारों केा पार्टी का खतरा बताया। इतना ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में जमकर गद्दारी होने की भी बात कही।
Lok Sabha Elections 2024: वहीं कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं के बैठक में रश्मि सिंह ने मंच से अपील की, कि लोकसभा चुनाव में गद्दारी न करें। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए गद्दारी छोड़ें। बता दें कि इस बैठक में लोकसभा प्रत्याशी सहित पार्टी के तमाम नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।