Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात चोरियों को अंजाम देेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने लाख की रकम

Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात चोरियों को अंजाम देेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने लाख की रकम

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 11:25 AM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 11:25 AM IST

Morena news

बिलासपुर-  Theft Arrested: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सात चोरियों को अंजाम देने वाला लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र दुर्ग के एक घर से गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने की टीम ने लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा है।

Read More: Alirajpur News: आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 24 देसी कट्टे सहित 1 पिस्तौल किए बरामद, जताई ये आशंका

आरोपी के दूसरे साथी को भी किया गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए चोरी के 12.50 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे, ज्वेलरी भी तलाशी में मिले हैं। आरोपी लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को भी कल कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख के माल के साथ पुलिस ने  गिरफ्तार किया था।

Read More: Naxalite encounter in Balaghat: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

Theft Arrested: जब आरोपी लोकेश को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची को लोकेश खिड़की से कूदकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर लेकर आ रही है। मामले में दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर आएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp