Publish Date - May 1, 2025 / 09:18 AM IST,
Updated On - May 1, 2025 / 09:18 AM IST
Women's Fight Video in Bilaspur | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बिलासपुर: महिलाओं के बीच मारपीट
महिला ने दूसरी महिला को पीटा
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
बिलासपुर: Women’s Fight Video in Bilaspur: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मंगला दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार को दो महिलाओं के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का वीडियो इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Women’s Fight Video in Bilaspur: मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा गाड़ी खड़ी करने को लेकर दूसरी महिला ने आपत्ति जताई। बात बढ़ते-बढ़ते तू-तू, मैं-मैं में बदल गई और फिर अचानक एक महिला ने दूसरी पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
Women’s Fight Video in Bilaspur: सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना ने कॉलोनीवासियों को हैरान कर दिया है और यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा क्यों बढ़ रही है खासकर रिहायशी इलाकों में।