Morena news
बिलासपुर: Ganja Smuggler Arrested: आरपीएफ की टीम ने यूपी के एक गांजा तस्कर को ट्रेन से गांजे की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो अलग-अलग बैगों से करीब 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Ganja Smuggler Arrested: बता दें कि ट्रेन से गांजा तस्करी करते युवक को आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिलासपुर लवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से दो अलग- अलग बैग में करीब 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी चंपारण बिहार का रहने वाला है और उड़ीसा से गांजा लेकर गोरखपुर यूपी जा रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।