BEMETARA NEWS : छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार, मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे बिरनपुर
बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार, Biranpur violence update: Chhattisgarh BJP president Arun Sao arrested
Chhattisgarh BJP president Arun Sao arrested
बेमेतरा: Chhattisgarh BJP president Arun Sao arrested बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए। वे लगातार 5 घंटे से ज्यादा देर तक प्रदर्शन करते रहे और अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : ‘2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती…’ यहां से शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
Chhattisgarh BJP president Arun Sao arrested बता दें कि दो दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही ये बात
इस मामले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि ‘बिरनपुर की घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। हत्या करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लेकिन बीजेपी लॉ एन्ड आर्डर की स्थिति बिगाड़ने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में हमेशा से शांति का माहौल रहा है।’

Facebook



