बीजेपी ने बड़ी करेली पुलिस पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप, कहा – नही होता बिना पैसों के काम…
BJP accuses Badi Kareli police of bribery : भाजपाईयों ने धमतरी के करेली बड़ी पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि पुलिस हर काम पैसे लेकर करती है।
धमतरी । भाजपाईयों ने धमतरी के करेली बड़ी पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि पुलिस हर काम पैसे लेकर करती है। पुलिस अपने अपराध रोकने के काम को छोड़ कर अवैध वसूली में आ गई है। जिसके चलते भाजपाईयों ने विरोध के तौर पर चौकी से कुछ दूर एक पोस्टर लगाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा दुष्प्रचार
जिसमें लिखा है कि बड़ी करेली थाना आए तो कृपया पैसे लेकर आए यहां बिना पैसों के काम नही होता। वहीं सुचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टर को निकाल लिया है। वहीं इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे दुष्प्रचार कहा है।

Facebook



