कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को दिया धोखा, अरुण साव का बड़ा आरोप

कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को दिया धोखा, अरुण साव का बड़ा आरोप! CG Samvida Karmachari Strike

कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को दिया धोखा, अरुण साव का बड़ा आरोप
Modified Date: July 29, 2023 / 03:10 pm IST
Published Date: July 29, 2023 3:05 pm IST

रायपुर। CG Samvida Karmachari Strike एक तरफ प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी नियमितिकरण को लेकर अंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी सरकार ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश सरकार 15 अगस्त को बड़े ऐलान कर सकते हैं। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को धोखा दिया। सरकार चला-चेली के बेला में घोषणाएं कर रही है। अब काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।

Read More: Dongargarh News: पद्मिनी एकादशी पर माहेश्वरी समाज के महिलाओं की अनोखी मुहिम, गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम 

CG Samvida Karmachari Strike आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दैनिक वेतन भोगी और संविदाकर्मी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने बीते दिनों संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है और संविदाकर्मचारी आंदोलनरत हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।